Tommy Fleetwood: गोल्फ एक ऐसा खेल है जो अक्सर तकनीक और बेहतर रणनीति के साथ खेला और जीता जाता है, लेकिन इस बार एक खिलाड़ी की किस्मत ने बड़ा खेल, खेल दिया. एक मुकाबले में इंग्लैंड के गोल्फर टॉमी फ्लीटवुड का शॉट होल से कुछ इंच दूर रुक गया. फ्लीटवुड और उनके प्रशंसक यह मान चुके थे कि गेंद अब बाहर ही रहेगी. तभी अचानक एक मक्खी गेंद पर आकर बैठी और हल्की हलचल से बॉल लुढ़कते हुए सीधे होल में चली गई. इस नज़ारे को देख उनके सभी प्रशंसक हैरान हो गए. गोल्फ नियमों के हिसाब से गेंद को हाेल के अंदर माना गया और टॉमी फ्लीटवुड को जीत मिल गई. इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे “किस्मत का करिश्मा” बता रहे हैं.
BMW चैंपियनशिप में 8 करोड़ की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में हुई BMW चैंपियनशिप का मैच एक मक्खी तय कर गई थी. इस जीत से टॉमी फ्लीटवुड को करीब 8 करोड़ रुपए का इनाम मिला था. इस पर सोशल मीडिया यूज़र्स मजाक में कह रहे हैं कि मक्खी को भी इनाम का हिस्सा मिलना चाहिए था, क्योंकि उसी की वजह से खिलाड़ी चैंपियन बना.
ये भी पढे़ं- आउट ऑफ फॉर्म रिंकू सिंह को मिली एशिया कप टीम में जगह, क्या UPT20 के आधार पर हुआ चुनाव?
PGA टूर चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत
मक्खी वाली घटना के बाद अब टॉमी फ्लीटवुड ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली. 24 अगस्त को अटलांटा के ईस्ट लेक गोल्फ क्लब में खेले गए PGA टूर चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. यह उनके करियर का 164वां PGA इवेंट था, लेकिन पहली बार उन्होंने यह बड़ा खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ उन्होंने पहली बार PGA टूर टाइटल, फ़ेडएक्स कप और करीब 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती. टॉमी फ्लीटवुड लंबे वक्त से टॉप रैंकिंग पर बने हुए थे, लेकिन खिताब बार-बार हाथ से फिसल जाता था. लेकिन इस बार उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा.
कमाई और नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल
इस बड़ी जीत से पहले भी टॉमी फ्लीटवुड करोड़ों रुपए कमा चुके थे. अगस्त 2025 तक PGA टूर से उनकी कुल कमाई 31.36 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये) और DP वर्ल्ड टूर से लगभग 35 मिलियन डॉलर थी. यानी सिर्फ़ टूर्नामेंट से उन्होंने अब तक 550 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं. अब PGA टूर चैंपियनशिप की जीत के बाद उनकी नेटवर्थ 22-29 मिलियन डॉलर (180-240 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकती है.
टॉमी फ्लीटवुड की सिर्फ टूर्नामेंट ही नहीं, स्पॉन्सरशिप से भी मोटी कमाई होती है. वे Nike, TaylorMade, TAG Heuer और BMW जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़कर काम कर रहे हैं.
