AB de Villiers: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती के चर्चे रहते हैं. दोनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए कोहली और डिविलियर्स ने कई यादगार पल दिए हैं. हाल ही में जब आरसीबी ने 17 साल के इंतजार के बाद पहला खिताब जीता था. तब डिविलियर्स भी आरसीबी के जश्न में शामिल हुए. आईपीएल ट्रॉफी के साथ दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. डिविलियर्स ने हाल ही में कोहली के साथ हुई अनबन पर बात की है. उन्होंने कोहली का एक रोज खोल दिया जिसपर वे गुस्सा हो गए.
कोहली के ब्रेक का खोला रोज
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से घरेलू कारणों के चलते ब्रेक लिया था. इसे लेकर मीडिया में तरह-तरह की खबरें थी. लेकिन किसी को सही कराण के बारे में ही पता था. फिर एबी ने अपने युट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा था की अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं है. अब एक इंटरव्यू में बात करते हुए इस बारे में खुलासा किया है. एबी ने बताया की कोहली के निजी जानकारी स्ट्रीम पर बता दी थी. इस पर बाद में मांफी मांगी. इसके बाद कोहली और एबी में दूरी बढ़ गई. कोहली ने उन्हें इग्नोर भी किया.
यह भी पढ़ें: BCCI को करना होगा इंतजार, अभी नहीं मिलेगी WTC फाइनल की मेजबानी
पिछले साल दूसरी बार पिता बने कोहली
पिछले साल फरबरी-मार्च के महीने में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई. लेकिन इस सीरीज में विराट कोहली टीम में शामिल नहीं थे. कोहली ने निजी कारणों से ब्रेक ले लिया. इसके बाद उन्होंने 15 फरबरी को अपने बेटे अकाय के जन्म का ऐलान किया था. उन्होंने पहले से ब्रेक के कारणों के बार में कोई जानकारी नहीं दी थी. इसी के बार में एबी ने अनजाने में अपनी स्ट्रीम पर बात की थी. जिसे लेकर दोनों दिग्गजों के बीच अनबन हुई थी. लेकिन राहत की बात यह है कि अब दोनों के बीच सब ठीक है.
