Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पदों से हटा दिया है. यह फैसला भारत की हालिया टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन, खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-3 की हार के बाद लिया गया है. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से इस बड़ी उठापटक की जानकारी दी है.
आठ महीने में नायर की विदाई
अभिषेक नायर को केवल आठ महीने पहले ही असिस्टेंट कोच की भूमिका सौंपी गई थी, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. विशेष रूप से पर्थ टेस्ट की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम लय बरकरार नहीं रख पाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवा दी. नायर की KKR से निकटता और गौतम गंभीर के साथ पुराने जुड़ाव को लेकर भी BCCI में कई अधिकारियों ने चिंता जताई थी.
अन्य कोचों को भी हटाया गया
BCCI ने तीन साल से अधिक समय तक सेवा दे चुके स्टाफ के रिव्यू के तहत फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी हटाने का निर्णय लिया है. यह फैसला बोर्ड की नई एसओपी के तहत लिया गया है, जिसमें सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तीन साल तक सीमित कर दिया गया है.
नए ट्रेनर की नियुक्ति
टीम इंडिया के नए ट्रेनर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन ले रूक्स की नियुक्ति की गई है. वे वर्तमान में IPL टीम पंजाब किंग्स (PBKS) से जुड़े हुए हैं और इससे पहले 2008 से 2019 तक KKR के साथ भी काम कर चुके हैं. बाकी दो पदों के लिए अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: MI vs SRH LIVE: मुंबई ने जीत टॉस, हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
ड्रेसिंग रूम में मतभेद और लीक पर चिंता
टीम इंडिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद न सिर्फ प्रदर्शन पर सवाल उठे, बल्कि ड्रेसिंग रूम से जानकारी लीक होने और आंतरिक कलह की खबरों ने भी स्थिति को और बिगाड़ दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर काफी दबाव बना, और BCCI ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए कोचिंग स्टाफ में बदलाव का निर्णय लिया.
