Vistaar NEWS

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा का तूफान, 32 गेंदों में जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका को चेताया!

Abhisek Sharma

अभिषेक शर्मा

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब के कप्तान और विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेली है. हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए एलीट ग्रुप सी के इस मैच में, अभिषेक ने केवल 52 गेंदों पर 148 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 16 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 284.61 का रहा, जिसने बंगाल के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

12 गेंदों में अर्धशतक

अभिषेक शर्मा की यह पारी केवल रनों के लिए नहीं, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता के लिए भी यादगार बन गई है. उन्होंने इस पारी में केवल 12 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. उन्होंने इस तेज फिफ्टी के साथ अपने मेंटर युवराज सिंह के 12-गेंदों के अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. इस दौरान उन्होंने बंगाल के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के एक ओवर में 23 रन भी बटोरे.

32 में जड़ा शतक

अर्धशतक के बाद भी अभिषेक रुके नहीं और सिर्फ 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय का तीसरा सबसे तेज शतक है. इस शतक के साथ, अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपना 8वां शतक पूरा किया और भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (9 टी20 शतक) हैं. उन्होंने इस पारी में 16 छक्के जड़कर एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का अपना ही रिकॉर्ड (87 छक्के) तोड़ दिया और इस संख्या को 91 तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st ODI LIVE: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका को चेताया!

आईसीसी रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की यह पारी दर्शाती है कि वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस अब तक टी20 क्रिकेट में अलग ही छाप छोड़ी है. उनकी यह पारी टी20 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली टी20 सीरीज से पहले दूसरी टीमों और भारतीय सेलेक्टर्स को बड़ा संदेश देती है.

Exit mobile version