Vistaar NEWS

IND vs SA: धर्मशाला में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर होगी अभिषेक शर्मा की नजर, 87 रन बनाकर अपने नाम कर सकते हैं कीर्तिमान

IND vs SA Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा. जो अपनी खूबसूरती और तेज आउटफील्ड के लिए जाना जाता है. लेकिन इस मैच में सभी की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर टिकी होंगी. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास ‘किंग’ विराट कोहली को पछाड़ने का सुनहरा मौका है.

87 रन और एक नया कीर्तिमान

इस मैच में अगर अभिषेक शर्मा का बल्ला बोलता है तो वे विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, अभिषेक शर्मा भारतीय दिग्गज विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. अभिषेक शर्मा ने इस साल अब तक खेले 39 मैचों में 41 के औसत से 1533 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 9 अर्शशतक जड़े.

अभिषेक इस मैच में 87 रन बनाकर कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. कोहली ने 2016 में खेले 31 मैचों में 89 के औसत से 1614 रन बनाए थे. अभिषेक अगर इस रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो भारत के लिए टी20 खेलते हुए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस सीरीज में अभिषेक लय में नजर नहीं आए हैं. अब खेले दोनों मैचों में उन्हें शुरुआत मिली. लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में फुटबॉलर मेसी के कार्यक्रम में बवाल; स्टेडियम में तोड़फोड़, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, जांच के आदेश

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

Exit mobile version