Vistaar NEWS

“फाइनल में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था”, मोहसिन नकवी ने भारत से मांगी माफी, एशिया कप ट्रॉफी पर जानिए क्या कहा

Mohsin Naqvi apology India ACC meeting Asia Cup trophy

मोहसिन नकवी ने मांगी माफी

BCCI: एशिया कप 2025 फाइनल ट्रॉफी विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से मांफी माग ली है. एसीसी के वार्षिक मीटिंग के दौरान नकवी ने कहा कि फाइनल में जो हुए वो नहीं होना चाहिए था. फाइनल में टीम इंडिया ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया तो वे ट्रॉफी लेकर चले गए थे. लेकिन मांफी मांगने के बाद भी नकवी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी देने से इंकार कर दिया है. उन्होंने भारतीय टीम को ट्रॉफी लौटाने के लिए एक और शर्त रख दी है.

क्या है ट्रॉफी विवाद?

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. नकवी लंबे समय तक स्टेज पर टीम का इंतजार करते रहे. लेकिन भारतीय टीम नहीं आई. जिसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ लेकर चले गए थे. फिर भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही एशिया कप जीतने का जश्न मनाया था.

एसीसी ऑफिस आकर ले जाएं ट्रॉफी

बीसीसीआई ने इस मामले को एसीसी की वार्षिक मीटिंग में उठाया, जहां नकवी ने मांफी मांग ली है. लेकिन मांफी मांगने के बाद भी नकवी की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लौटाने के लिए एक और शर्त रख दी है. उन्होंने कहा है कि एसीसी के ऑफिस आकर टीम इंडिया के कप्तान सर्यकुमार यादव ट्रॉफी ले जाएं. जिस पर बीसीसीआई ने कड़ा जबाव देते हुए नकवी से कहा कि वह ट्रॉफी आकर नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें: “ट्रॉफी किसी की बपौती नहीं, वापस करो”, ACC एजीएम में राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ा

Exit mobile version