Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के दो दिन बाद, आज एक बेंगलुरु स्थित एक्टिविस्ट ने क्रिकेटर विराट कोहली को मुख्य आरोपी बनाने की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक्टिविस्ट एचएम वेंकटेश ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में संपर्क कर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने वेंकटेश को बताया कि इस मामले में पहले से ही एक FIR दर्ज की जा चुकी है.
भगदड़ और उसके बाद की गिरफ्तारियां
4 जून को हुई इस दर्दनाक घटना में हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे, क्योंकि आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और टीम की विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.
पुलिस ने इस मामले में निखिल सोसाले के अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए के तीन स्टाफ सदस्यों – किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को भी हिरासत में लिया है. खबरों के अनुसार, पुलिस ने एफआईआर दर्ज होते ही निखिल के मुंबई के लिए टिकट बुक करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: कैसे बनायी थी RCB? पूर्व मालिक विजय माल्या ने खोले राज, विराट कोहली को टीम में शामिल करने की बताई कहानी
मुआवजे और चिकित्सा सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. राज्य सरकार ने घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा टीम आरसीबी ने भी मृतकों के परिजनों को 10 लाख रपये की मदद का ऐलान किया है. जिन लोगों का इलाज ओपीडी में किया गया है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, सहित कुल घायलों की संख्या 47 थी.
