Vistaar NEWS

Asia Cup 2025: आज से शुरु होगा एशिया कप का एक्शन, पहले मुकाबले में भिड़ेंगे अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग

Asia Cup 2025

अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग

Asia Cup 2025: आज से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है. आज पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. यह मैच अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की कमान राशिद खान और हॉन्गकॉन्ग की कमान यासिम मुर्तजा संभालेंगे. दोनों टीमों में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रहने वाला है. लेकिन हॉन्गकॉन्ग को कम नहीं आंका जा सकता है.

अफगानिस्तान ने इस साल के कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट के लिए रैंकिंग के आधार पर डायरैक्ट क्वालिफाई किया था. वहीं, हॉन्गकॉन्ग ने पिछले साल क्वालिफायर्स में दमदार प्रदर्शन के आधार पर टूर्मानेंट में एंट्री ली है. अगर हॉन्गकॉन्ग के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें टो टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. टीम ने पिछले 10 टी20 मैचों में से 6 जीत दर्ज की है. टीम इतना दम रखती है कि वो अफगानिस्तान को परेशान कर सकती है.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगाविस्तान का पलड़ा हलका भारी है. अब तक दोनों देशों के बीच 5 मैच खेले गए हैं. जिनमें से अफगानिस्तान ने तीन और हॉन्गकॉन्ग ने 2 मैचों में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को दी मात, जीत के बाद हर खिलाड़ी को मिली इतनी प्राइज मनी

एशिया कप के लिए दोनों टीमें

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

हॉन्गकॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान.

Exit mobile version