Vistaar NEWS

20 साल की शादी के बाद Virender Sehwag और Aarti का हो सकता है तलाक, कई महीनों से रह रहे अलग!

Virender Sehwag And Aarti Ahlawat

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत तलाक लेंगे

Virender Sehwag-Aarti: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार्स प्लेयर्स की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में है. इंडियन क्रिकेट के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों के बीच अब एक और क्रिकेटर के तलाक की खबरें सुर्ख़ियों में है. नाम है वीरेंद्र सेहवाग और उनकी पत्नी आरती की. जी हां, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत को लेकर भी ये शॉकिंग न्यूज सामने आई है. वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत तलाक ले सकते हैं.

कई महीनों से अलग रह रहे हैं दोनों

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से काफी समय से अलग रह रहे हैं. 20 साल की ये शादी अब टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है. रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक, सहवाग और आरती कई महीनों से अलग रह रहे हैं और बहुत जल्द ये दोनों एक-दूसरे को तलाक ले सकते हैं.

पहले भी उड़ चुकी है तलाकी की अफवाह

बता दें कि अब एक सहवाग या आरती की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. इधर, दोनों के तलाक की चर्चा सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. वीरेंद्र सहवाग और उनकी वाइफ के बीच दूरियां बढ़ने की अफवाह सबसे पहले तब उड़ी जब सहवाग ने पिछले वर्ष दिवाली के समय अपनी मां और बेटों के साथ तस्वीर साझा की थी. उस तस्वीर में न तो वाइफ की फोटो थी और न ही नाम.

इंस्टा पर किया अनफॉलो

वीरेंद्र सहवाग करीब 2 सप्ताह पहले भी विश्व नागयाक्षी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने दर्शन करने और उस ट्रिप की तस्वीरें भी साझा की थीं. मगर उस वक्त भी आरती नहीं नजर आईं थी. वहीं अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर लिया है. इससे तलाक की खबरों को और भी बल मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: “मैं गंगा नहा आया, ‘AAP’ यमुना में नहाएंगे…”, CM योगी के जरिए ‘इंद्रप्रस्थ’ साधने में जुटी BJP! सियासत को ऐसे समझिए

20 साल पहले हुई थी लव मैरिज

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने आरती अहलावत से साल 2004 में शादी की थी. दोनों की ये शादी लव मैरिज थी. जिसे लेकर दोनों के परिवार राजी नहीं थे. दोनों के दो बेटे भी हैं, जिसका नाम आर्यवीर और वेदांत है. अब शादी की शादी को जल्द ही 21 साल होने वाला है. मगर अब इन दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं.

Exit mobile version