IPL 2025 Final: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला न केवल एक रोमांचक क्रिकेट जंग था, बल्कि भावनाओं का एक ऐसा मंच भी रहा, जहां पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के प्रति समर्पण और प्यार को एक बार फिर साबित किया. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. इस हार ने PBKS के 18 साल के खिताबी इंतजार को और लंबा कर दिया, और इस हार का दर्द प्रीति जिंटा के चेहरे पर साफ झलक रहा था. मगर वह इसे छिपाते हुए अपनी टीम के प्लेयर्स को गले लगा रहीं थी.
उदासी छिपाती रहीं प्रीती जिंटा
प्रीती जिंटा के इस इमोशन से भरे रिएक्शन का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है. वायरल वीडियो-फोटो में प्रीति को मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया, जहां उनकी आंखें नम थीं. मगर उन्होंने अपने आंसुओं को छिपाने की पूरी कोशिश की. सफेद कुर्ते और लाल दुपट्टे में सजी प्रीति ने अपनी उदासी को दबाते हुए अपनी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और अन्य खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. उनकी यह भावुकता और समर्पण देखकर फैंस का दिल पसीज गया.
When one dream is fulfilled, another is left waiting.#PreityZinta heartbroken as her team #PunjabKings falls short in the #IPL2025Final 💔#Trending pic.twitter.com/ppNojGVMKZ
— Filmfare (@filmfare) June 3, 2025
प्रीती का इमोशनल पोस्ट
बता दें कि प्रीति जिंटा 2008 से पंजाब किंग्स के साथ जुड़ी हुई हैं और हर सीजन में अपनी टीम के लिए स्टैंड में मौजूद रहती हैं. उनकी यह वफादारी और जुनून उन्हें IPL के सबसे प्रिय फ्रेंचाइजी मालिकों में से एक बनाता है. फाइनल में हार के बाद भी, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की तारीफ की और लिखा- ‘हमारी पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस, रिकी, और सभी खिलाड़ियों को बधाई. हम हारे, लेकिन हमारा जुनून नहीं हारा. बस जीतना है!’
प्रीति की यह भावनात्मक प्रतिक्रिया कोई नई बात नहीं थी. क्वालिफायर 1 में भी, जब PBKS को RCB के खिलाफ 101 रनों पर ऑलआउट होने के बाद हार का सामना करना पड़ा था, प्रीति का उत्साह धीरे-धीरे निराशा में बदल गया था. उस समय भी वह अपनी टीम को प्रोत्साहित करती नजर आई थीं, लेकिन उनकी उदास आंखें कैमरे में कैद हो गई थीं. फिर भी, क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई, तो प्रीति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने मैदान पर जाकर श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पॉन्टिंग को गले लगाया और अपनी बेबाक खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor से PAF को करारा झटका, एयर स्ट्राइक में भारत ने पाक के 6 फाइटर जेट, 2 AWACS और 1 C-130 किए थे ध्वस्त
भावुक हुए फैंस
एक फैन ने X पर लिखा- ‘प्रीति जिंटा भी 18 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार कर रही हैं. उनकी आंखों में आंसू देखकर दिल टूट गया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘विराट की वफादारी की बात होती है, लेकिन प्रीति जिंटा का जुनून और धैर्य भी कमाल का है. वह हर साल उसी जोश के साथ लौटती हैं.’
