Vistaar NEWS

NZ के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारत को WTC रैंकिंग में भी तगड़ा झटका, दूसरे स्थान पर फिसली टीम

BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. घरेलू मैदान पर खेलते हुए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही भारत WTC की पॉइन्ट टेबल में शीर्ष स्थान से नीचे गिर गया और अब उनके लिए फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है.

WTC में भारत की स्थिति

इस सीरीज में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अब 58.33 PCT अंकों के साथ वे दूसरे स्थान पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 62.30 PCT अंकों के साथ अब शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस सीरीज में लगातार तीन हार से भारतीय टीम को अंक तालिका में बड़ा झटका लगा है, और अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा.

न्यूजीलैंड को हुआ फायदा

न्यूजीलैंड की टीम को इस सीरीज में मिली जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में महत्वपूर्ण लाभ हुआ है. सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर था, जहां उनका PCT अंक 50 था. लेकिन इस जीत के बाद उनका PCT अंक 54.55 हो गया, जिससे कीवी टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई. दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस बदलाव से नुकसान हुआ और वह अब पांचवें स्थान पर खिसक गई है. इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम न केवल अपने रैंक में सुधार करने में सफल रही, बल्कि आगे के मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास भी बढ़ा पाई.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 24 साल बाद ‘घर’ में शर्मसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 100 रन भी नहीं बना सके रोहित और कोहली

फाइनल की राह मुश्किल

इस सीरीज की हार से टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है. अब टीम को अपने आगामी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा और अधिक से अधिक अंक जुटाने होंगे. इस हार ने टीम के मनोबल पर भी गहरा असर डाला है, और अब भारतीय टीम को अपनी रणनीति में बदलाव कर और अधिक मेहनत करनी होगी ताकि वे फिर से शीर्ष पर लौट सकें.

Exit mobile version