Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान सुर्यकुमार यादव और युवा शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का जगह नहीं दी गई. टीम मेनेजमेंट के इस फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अय्यर के ना चुने जाने परचीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बयान ने सबको चौंका दिया है.
उनकी गलती नहीं है
मुंबई में एशिया कप 2025 के लिए टीम के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से अय्यर को लेकर सवाल किया गया. जिस पर अजीत अगरकर ने कहा, “श्रेयस के संबंध में, आपको मुझे बताना होगा कि हम किसे बदल सकते हैं. इसमें न तो उसकी कोई गलती है, न ही हमारी. बात बस इतनी है कि आप 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और उस समय उसे अपने मौके का इंतज़ार करना होगा.” अजीत ने साफ किया कि टीम में जगह नहीं है. लेकिन जगह की कमी के कारण एक दमदार कप्तान और बल्लेबाज को बाहर नहीं बैठाया जा सकता है.
लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर लगातार हर फॉर्मेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में 50 से औसत से 604 रन बनाए. इससे पहले यूएई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी उन्होंने 243 रन बनाए. वे स्पिन के शानदार खिलाड़ी है. एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शायद ही कोई खिलाड़ी उनके जैसे स्पिन का सामना कर पाए.
यह भी पढ़ें: Team India Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
