Champions Trophy 2025: अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही, भारत दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी इंग्लिश टीम घोषित की गई है.
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड तैयार
टीम की कप्तानी जोस बटलर करेंगे. बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड टीम ने पिछली कई सीरीजों में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी ने भी इंग्लैंड की ताकत बढ़ा दी है. आर्चर के अलावा वनडे और टी20 टीमों में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, फिल साल्ट और मार्क वुड जैसे सितारे शामिल हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत का दौरा
इंग्लैंड टीम भारत दौरे की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से करेगी. इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
अब तक जारी नहीं हुआ शेड्यूल
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. हालांकि, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले किसी अन्य देश में खेलेगी. टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन इंग्लैंड ने अपनी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है.
यह भी पढ़ें: शाही अंदाज में हो रही है PV Sindhu की शादी, उदयपुर में जुटे हैं दुनियाभर के मेहमान, जानें इससे जुड़ी खास बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.