Vistaar NEWS

“मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था”, लोगों के गुस्से के बाद अंबती रायडू के बदले सुर, भारत-पाक टेंशन पर अपनी टिप्पणी के लिए मांगी माफी

Ambati Rayudu

अंबती रायडू

Ambati Rayudu: पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों ने जान गवा दी. इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा था. इसके बाद भारत ने जबावी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. अब पाकिस्तान की ओर भारतीय शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दे रही है. भारतीय सेना की कार्यवाही के बीच पूर्व क्रिकेटर अंबती रायडू ने एक्स पर पोस्ट किया. जिसपर लोग भड़क गए और अब उन्होंने सफाई दी है.

अंबीत रायडू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैं सीमा की स्थिति के बारे में हाल ही में की गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूँ, जिसे गलत समझा गया है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूँ. इस संवेदनशील समय में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सरकार के साथ खड़ा हूँ, जो ऑपरेशन सिंधुर के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कर रही है, मैं हमारी बहादुर भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा हूँ और अपने साथी नागरिकों की भावनाओं को दिल से साझा करता हूँ. जय हिंद जय भारत.”

रायडू की पोस्ट पर भड़के लोग

इससे पहले 8 मई को रायडू ने एक्स पर पोस्ट किया कि आंख के बदले आंख से दुनिया अंधी हो जाएगी. इसके बाद लोग भड़क गए और पूर्व क्रिकेटर को खरी खोटी सुना दी. कई लोंगों ने तो सोशल मीडिया पर उनको गद्दार और पाकिस्तान प्रेमी बात दिया. यह पोस्ट उन्होंने तब किया था जब भारतीय सेना पाकिस्तान के ड्रोन हमले का जमकर जबाव दे रही थी.

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद टेस्ट क्रिकेट से Virat Kohli भी लेना चाहते हैं संन्यास, जानिए BCCI ने क्या कहा

Exit mobile version