Vistaar NEWS

IND vs PAK: पाकिस्तान को फिर लगा झटका, भारत के साथ मुकाबले में मैच रैफरी होंगे एंडी पाइक्रॉफ्ट

IND vs PAK

भारत बना पाकिस्तान

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रैफरी नियुक्त कर दिया है. पिछले कुछ मैचों में पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तान के बीच विवाद देखने को मिला है. इसके बीच अगर एक बार वे फिर मैच रैफरी बनते हैं, तो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा.

पहले मैच के बाद हुआ विवाद

भारत और पाकिस्तान के पिछले मुकाबले के बाद पाक टीम ने मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था. इसके पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी से पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. पाकिस्तान ने पहले आईसीसी से पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया, और बाद में एक और ईमेल में उन्होंने सिर्फ पाकिस्तानी टीम के मैचों से पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. लेकिन आईसीसी ने मांग खारिज कर दी.

आईसीसी ने फिर से एंडी पाइक्रॉफ्ट को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एक और मैच के लिए रैफरी बना दिया है. इससे यह साफ हो गया है कि आईसीसी किसी भी टीम के दबाव के आगे नहीं झुकेगा.

यह भी पढ़ें: बैन का डर, PSL का ‘शटर डाउन’… तो ऐसे बायकॉट की धमकी के 70 मिनट में ही पाक ने किया था ‘सरेंडर’

भारत टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम

Exit mobile version