Vistaar NEWS

श्रीलंकाई ऑलराउंडर Angelo Mathews ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, जून में खेलेंगे आखिरी मुकाबला

Angelo Mathews

एंजलों मैथ्यूज

Angelo Mathews: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर एंजलों मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. बांग्लादेश के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा. उन्होंने लिखा, “जबकि मैं टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहता हूं, जैसा कि चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है, मैं सफेद गेंद प्रारूप के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा, अगर और जब मेरे देश को मेरी जरूरत होगी.”

https://twitter.com/Angelo69Mathews/status/1925827680307405091

मैथ्यूज ने टेस्ट को कहा अलविदा

एंजलों मैथ्यूज ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने लिखा, “अब समय आ गया है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दूं! श्रीलंका के लिए पिछले 17 वर्षों से क्रिकेट खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गौरव रहा है. मैंने क्रिकेट को अपना सबकुछ दिया है और क्रिकेट ने मुझे बदले में सबकुछ दिया है और मुझे वह व्यक्ति बनाया है जो मैं आज हूं. जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे देश के लिए लाल गेंद से मेरा आखिरी मैच होगा.”

उन्होंने आगे लिखा, “जबकि मैं टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहता हूं, जैसा कि चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है, मैं सफेद गेंद प्रारूप के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा, अगर और जब मेरे देश को मेरी जरूरत होगी. मेरा मानना ​​है कि यह टेस्ट टीम एक प्रतिभाशाली टीम है जिसमें भविष्य और वर्तमान के कई महान खिलाड़ी खेल रहे हैं.”

मैथ्यूज का टेस्ट करियर

एंजलो मैथ्यूज ने साल 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 17 साल लंबे टेस्ट करियर में खेले 118 टेस्ट मैचों में 8167 रन बनाए. जिसमें 16 शथक भी शामिल है. वे कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद श्रीलंका के लिए टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, हार के बाद टेबल टॉप करना होगा मुश्किल

Exit mobile version