Vistaar NEWS

“कोहली-रोहित के संन्यास से बढ़ी भारत की मुश्किलें”, अनिल कुंबले का बड़ा बयान

Anil Kumble reaction saying Team India struggling after Kohli and Rohit retirement

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Anil Kumble: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गवाकर 77 रन बना लिए है और मेहमानों की कुल बढ़त 365 रन की हो गई है. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने हाल ही में भारत की टेस्ट टीम की बल्लेबाज़ी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. उनका मानना है कि टॉप ऑर्डर में हुए बदलावों के चलते बल्लेबाजी में अस्थिरता आई है.

कुंबले ने बताया कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने से भारत के बल्लेबाज़ी क्रम में बड़ा खालीपन पैदा हुआ है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे का टीम सेलेक्शन से बाहर रहना भी और मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गए. गिल के बाहर होने से टीम की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.

रिटायरमेंट और बदलावों ने बढ़ाई मुश्किलें

कुंबले के अनुसार पिछले तीन से चार वर्षों में भारत की टेस्ट टीम के टॉप ऑर्डर में से चार बल्लेबाज़ या तो रिटायर हो चुके हैं या सेलेक्शन से बाहर हैं. उन्होंने कहा, “पिछले तीन-चार साल में आप देखें तो टॉप-5 में से चार बल्लेबाज़ बदल चुके हैं. विराट, रोहित, पुजारा—इन सबके रिटायर होने और रहाणे के बाहर होने से टीम का बैलेंस बिगड़ गया है. इसके ऊपर शुभमन गिल भी मौजूद नहीं हैं. ऐसे में स्थिरता बनाना मुश्किल होता है.” कुंबले ने साफ किया कि गिल के ना होने से टीम को एक कप्तान के साथ बल्लेबाज की भी कमी खल रही है.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट के बजाय वनडे छोड़ना चाहिए था”, भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस पूर्व क्रिकेटर को आई विराट कोहली की याद

Exit mobile version