Vistaar NEWS

IND vs ENG: मैनचेस्टर में हो सकता है अंशुल कंबोज का इंटरनेशनल डेब्यू, चोटिल अर्शदीप की जगह टीम में हुए शामिल

Anshul Kamboj

अंशुल कंबोज

IND vs ENG: युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिल सकता है. चोटिल अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है, और मैनचेस्टर में होने वाले करो-या-मरो मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर अंशुल मैनचेस्टर में डेब्यू करते हैं, तो 1990 में अनिल कुंबले के डेब्यू के बाद इस मैदान पर डेब्यू करने वाले पहले भारतीय होंगे.

मैनचेस्टर में कर सकते हैं डेब्यू

टीओआई की रिपोर्ट में दाबा किया गया है कि मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में अंशुल कंबोज अपना इंटरनेशन डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने 5 विकेट लिए और एक अर्धशतक भी जड़ा. उनकी रफ्तार और लाइन ने उन्हें दमदार ऑप्शन बना दिया है.

घरेलू क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड

हरियाणा के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर गया. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 22.88 की औसत से 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. यह उपलब्धि उन्होंने 2024 में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हासिल की थी, और वह ऐसा करने वाले रणजी ट्रॉफी इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने थे.

यह भी पढ़ें: ‘मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती, तुमने मेरे पिता को मारा’, हरभजन सिंह को सालती हैं श्रीसंत की बेटी की बातें

चोटों से परेशान है टीम

भारतीय टीम इस समय चोटों से जूझ रही है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लग गई है, जिससे उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल है. वहीं, आकाश दीप भी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में, अंशुल कंबोज को सीधे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है.

Exit mobile version