Vistaar NEWS

क्रिकेट के अलावा बिजनेस से भी मोटी कमाई करते है Virat Kohli, इन 11 कंपनियों के हैं मालिक

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2025 को 37 साल के हो गए हैं. विराट की मेहनत और लगन का नतीजा है जो वो आज सफल इंटरनेशनल क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनकी कैलकुलेटिड अप्रोच के कारण उन्हें ‘चेज मास्टर’ का खिताब प्राप्त है. हालांकि, किंग कोहली अब अपने शानदार इंटरनेशनल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट पहले ही दो फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और अब उनका ध्‍यान केवल वन डे मैच पर चला गया है.

क्रिकेट के अलावा, अब विराट बीते कुछ सालों से बिजनेस में भी फोकस करने लगे हैं. जिससे उन्‍होंने और भी अन्‍य माध्‍यम से पैसा कमाया है. कोहली ने स्पोर्ट्स के अलावा फूड से लेकर ऑनलाइन रिटेल और लाइफस्टाइल वेंचर्स तक निवेश किया है. आइए जानते है विराट ने किन प्रमुख सेक्टर में निवेश किया है और किन-किन माध्यमों ने वो पैसा कमा रहें हैं.

फूड सेक्टर में रखा कदम

कोहली ने Passion Hospitality के साथ मिलकर साल 2017 में पहली बार हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश किया था. उन्‍होंने पैशन हॉस्पिटैलिटी के साथ मिलकर अपने पैशन हॉस्पिटैलिटी उनकी लोकप्रिय one 8 commune रेस्टोरेंट चेन शुरू की थी. वर्तमान में Passion Hospitality ही उनकी रेस्‍ट्रोरेट चेन का संचालन कर रही है.

इसके अलावा, कोहली ने शीतल पेय निर्माता ओशन ड्रिंक्स और पैकेज्ड फूड कंपनी ब्लू ट्राइब में भी निवेश किया है. इतना ही नहीं, कोहली ने सिक्स्थ सेंस वेंचर कैपिटल और दो अन्य के साथ मिलकर स्वमभान कॉमर्स में लगभग 19 करोड़ रुपए का निवेश किया है. यह इंस्टेंट फ्लेवर्ड कॉफी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है और मुख्य रूप से रेज कॉफी ब्रांड नाम से बेची जाती है.

स्पोर्ट्स में भी लगाया पैसा

बतौर क्रिकेटर कोहली का स्‍पोटर्स में निवेश तो बनता है. बता दें कि, विराट ने मई 2025 में वर्ल्ड बॉलिंग लीग में निवेश किया था. उन्होंने मूल कंपनी गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से MPL में भी निवेश किया है. वहीं कई लोग कोहली के Indian Super League क्लब एफसी गोवा में निवेश के बारे में जानते हैं. पहली बार उन्होंने फरवरी 2015 में करीब 3 करोड़ रुपए का निवेश किया था. इसके बाद, साल के अंत में लगभग 35 करोड़ रुपए का एक और निवेश किया गया.

इंश्योरेंस ब्रेंड में किया इन्वेंस्‍ट

कोहली ने फरवरी 2020 में टीवीएस कैपिटल जैसे अन्य बड़े निवेशकों के साथ गो डिजिट में निवेश किया था. कंपनी ने मई 2024 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था.

ऑनलाइन रिटेल में भी लगाया पैसा

कोहली ने दो जानी-मानी ऑनलाइन रिटेल कंपनी WROGN और Agilitas में भी निवेश किया है. कोहली ने कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एलएलपी के साथ मिलकर 2020 में WROGN में लगभग 20 करोड़ रुपए का निवेश किया था. वहीं अक्टूबर 2024 में उन्होंने स्पोर्ट्स फुटवियर निर्माण कंपनी Agilitas में भी निवेश किया था. उन्‍होंने इसमें तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर 58 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मिले पीएम मोदी, भारतीय महिला टीम ने भेंट की ‘NAMO’ जर्सी, देखें तस्वीरें

सोशल नेटवर्किंग से भी कमाए पैसे

सोशल नेटवर्किंग के सेक्टर में कोहली ने Koo ऐप में भी निवेश किया था, जिसने जुलाई 2024 में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया. कोहली ने सितंबर 2021 में 0.01 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश किया था. उस समय कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 800-850 करोड़ रुपए था.

Exit mobile version