Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाएगी, जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करने का सुझाव दिया है. इस मॉडल के अंतर्गत भारत के मैच पाकिस्तान के बजाय यूएई में कराने का प्रस्ताव रखा गया है.
हाल ही में पीसीबी ने पुष्टि की कि आईसीसी ने उन्हें ईमेल के माध्यम से यह जानकारी दी है कि भारत ने पाकिस्तान में आकर खेलने से मना कर दिया है. आईसीसी ने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल अपनाकर टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है. इसके अंतर्गत, पीसीबी को टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी फीस दी जाएगी और अधिकांश मैच पाकिस्तान में ही कराए जाएंगे. बीसीसीआई ने अपनी तरफ से साफ किया है कि उन्हें यह मॉडल तभी स्वीकार्य होगा जब टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में आयोजित किया जाएगा.
इस देश में हो सकता है टूर्नामेंट
आईसीसी द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर वैकल्पिक मेजबान के रूप में दक्षिण अफ्रीका पर विचार किया जा रहा है. अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को नकारता है और मेजबानी से पीछे हटता है, तो दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले भी कई बड़े टूर्नामेंटों की सफल मेजबानी की है, जिसमें 2003 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी शामिल है. साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी दक्षिण अफ्रीका में होना है, जिससे उनकी मेजबानी के अनुभव को लेकर आईसीसी को भरोसा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले टेस्ट से रोहित बाहर, बुमराह करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
हाइब्रिड मॉडल पर अटका मामला
पीसीबी ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो हाइब्रिड मॉडल पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और पीसीबी इस मॉडल पर और स्पष्टता की मांग करेगा. यदि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है, तो आईसीसी के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को किसी अन्य देश में स्थानांतरित करने का विकल्प है. इसमें फिलहाल साउथ अफ्रीका का नाम सबसे आगे है.