Vistaar NEWS

DPL 2025 में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का डेब्यू, पिता की तरह आक्रामक अंदाज दिखाकर बटोरी वाहवाही

Aryavir Sehwag

आर्यवीर सहवाग

DPL 2025: कल दिल्ली प्रिमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच 39वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने डेब्यू किया. आर्यवीर ने अपने पहले मैच में अपने पिता की ही तरह आक्रामक अंदाज अपनाया और टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रन से मात दी.

पिता की तरह आक्रामक अंदाज

यश धुल के दुलीप ट्रॉफी में शामिल होने के बाद टीम को ओपनर के जरुरत थी. उनकी जगह आर्यवीर को मौका दिया गया. टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. आर्यवीर ने 16 गेंदों में 4 चौकों के साथ 22 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन वो अच्छी शुरुआत के बावजूद अपने पारी को बड़ा नहीं कर सके. युवा आर्यवीर की इस पारी में उनके पिता वीरेंद्र सहवाग के आक्रामक अंदाज की झलकी नजर आई.

यह भी पढ़ें: “ये तो विराट कोहली का काम है”,अपने निकनेम पर बोले मोहम्मद शमी, जानिए संन्यास पर क्या कहा

ऐसा रहा मैच का हाल

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गवाकर 155 रन बनाए. टीम के लिए युगल सैनी ने 52 और जसवीर शेहरावत ने 37 और आर्यवीर ने 22 रन की पारी खेली. जिसके जबाव में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 93 रन पर ऑल आउट हो गई. ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए गेंदबाज अखिल चौधरी टॉप स्कोरर रहे. सेंट्रल दिल्ली के लिए मनी ग्रवाल ने हैट ट्रिक के साथ 5 विकेट झटके. इस दमदार प्रदर्शन के लिए मनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Exit mobile version