Vistaar NEWS

“CSK ने ब्रेविस के साथ की अंडर द टेबल डील”, चेन्नई में युवा साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की एंट्री पर आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

R Ashwin and Dewald Brevis

आर अश्विन और डेवाल्ड ब्रेविस

R Ashwin: आईपीएल 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के युवा धाकड़ बल्लेबाजी डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया था. ब्रेविस को आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन जब चैन्नई के गेंदबाज गुरजपनीत सिंह बीच सीजन में चोटिल हो गए, तो चेन्नई ने ब्रेविस को गुरजपनीत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. चेन्नई के इस कदम पर अब दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है.

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पत्रकार विमल कुमार से बातचीत के दौरान ब्रेविस की टीम में एंट्री को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने दावा किया कि चेन्नई सुपुर किंग्स ने डिवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल करने के लिए मोटी कीमत चुकाई और अंडर द टेबल भी डील की. इसके बाद उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बात होता है कि बाद में उन्हें ऑक्शन से ज्यादा कीमत मिल सकती है.

सीएसके अतिरिक्त पैसे देने को तैयार थी

“डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके के लिए सीज़न का दूसरा भाग शानदार प्रदर्शन किया. मुझे पता चला कि दो-तीन अन्य टीमों ने भी उनसे बात की थी, लेकिन अतिरिक्त पैसे देने के कारण वे उन्हें चुनने से चूक गईं. सीज़न के बीच में किसी खिलाड़ी को चुनते समय, खिलाड़ी के एजेंट के साथ उसकी सेवाएँ लेने के लिए आधार मूल्य के अलावा एक ‘X’ राशि पर बातचीत की जाएगी. सीएसके अतिरिक्त पैसे देने को तैयार थी, जिसके कारण ब्रेविस फ्रैंचाइज़ी में शामिल हुए.”

यह भी पढ़ें: 50 ओवर का वनडे मैच केवल 5 गेंदों में हुआ खत्म, 49.1 ओवर बाकी रहते जीत गई ये टीम, आपको भी नहीं होगा यकीन!

ब्रेविस ने किया शानदार प्रदर्शन

डेवाल्ड ब्रेविस ने बीच सीजन टीम से जुड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2025 में केवल 6 मैच खेले और 37 के औसत से दो अर्धशतक के साथ 225 रन बनाए. ब्रेविस ने अपने आक्रामक खेल से सभी का ध्यान खिंचा. आईपीएल के बाद भी वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में धमाकेदार शतक भी जड़ दिया.

Exit mobile version