BCCI: एशिया कप 2025 के बाद ट्रॉफी विवाद गहराता जा रहा है. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने एसीसी की वार्षिक बैठक में इस मामले को उठाया है. जहां बीसीसीआई ने पीसीबी चीफ को लताड़ लगाते हुए ट्रॉफी टीम इंडिया को लौटाने की बात कही है. लेकिन पीसीबी चीफ नकवी की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. नकवी ने ट्रॉफी लौटाने को लेकर टीम के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं.
बीसीसीआई ने जताई कड़ी आपत्ती
बीसीसीआई ने टीम इंडिया को ट्रॉफी न दिए जाने पर एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक में कड़ी आपत्ती जताई है. बीसीसीआई की ओर से इस बैठक में राजीव शुक्ला और आशीष शेलार शामिल हुए. जिसमें बीसीसीआई ने आपत्ती जताते हुए कहा की ट्रॉफी एसीसी की है किसी व्यक्ति की नहीं है. शुक्ला ने कहा, “विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं सौंपी गई? एसीसी ट्रॉफी किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है.” बीसीसीआई ने आगे कहा की कोई बातचीत नहीं होगी. ट्रॉफी हमारी है और जल्द से जल्द हमें सौंप दी जानी चाहिए.
नकवी ने रखी दो शर्त
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने भारत को ट्रॉफी लौटाने को लेकर टीम इंडिया के सामने दो शर्तें रखी हैं. उन्होंने कहा कि दुबई में एक कार्यक्रम रखा जाएगा. जहां टीम इंडिया को ट्रॉफी लेने आना होग. इसके साथ एसीसी में शामिल सभी टेस्ट प्लेइंग नेशन जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं, यह तय करेंगे की क्या होगा. इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन नकवी ने यह भी कहा की उनको जानकारी नहीं थी की भारतीय टीम उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी.
