Vistaar NEWS

‘इंडियन आर्मी को देना चाहता हूं सारे मैच की फीस’, फाइनल में पाक को रौंदने के बाद कैप्टन सूर्यकुमार का बड़ा ऐलान

Asia Cup 2025: Captain Suryakumar Yadav makes a big announcement, wants to donate the tournament fee to the Indian Army

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव

Asia Cup 2025: एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने भारतीय सेना को एशिया कप के मैच की फीस देने की इच्छा जताई है. मीडिया से बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं.

एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी ना लेने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि हमने टीम के तौर पर ट्रॉफी ना लेने का फैसला लिया. हमें किसी ने नहीं बताया, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी टीम टूर्नामेंट जीतती है वही इसकी हकदार होती है.

‘हमें टीम पर गर्व है’

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि हमें अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है. हम भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाक को हराने पर बधाई देते हैं. हमने तीनों मैच एकतरफा जीते हैं. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को देश का रौशन करने पर बधाई देते हैं.

इनाम में मिलेंगे 21 करोड़ रुपये

भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर 21 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस राशि को प्लेयर्स और सहयोगी स्टाफ में बांटा जाएगा. BCCI सचिव ने कहा खिलाड़ियों ने मैदान में शानदार प्रदर्शन किया है. हमारे सुरक्षाबलों ने सरहद पर यही किया और वहीं बात दुबई में दोहराई गई है. भारत ने पाक को फाइनल में 5 विकेट से हराया है. भारत ने 19.4 ओवर में 150 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 53 बॉल पर 69 रन बनाए. इसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं.ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के फाइनल मैच के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा! पाकिस्तानी ACC चीफ नकवी से टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, स्टेज पर करते रहे इंतजार

एशिया कप की हिस्ट्री में इंडियन क्रिकेट टीम सबसे सफल टीम है. अब तक एशिया कप में 9 बार साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और 2025 में ट्रॉफी जीती है.

Exit mobile version