Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 8 सितंबर से एशिया कप का आगाज होगा. भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्मानेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अगस्त को टीम का ऐलान किया जा सकता है. इससे पहले टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सामने एशिया कप टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध घोषित कर दिया है.
इंग्लैंड दौरे के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लंबे टेस्ट दौरे के बाद जसप्रीत बुमराह आराम ले सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी बुमराह ने वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते केवल तीन मैचों में ही हिस्सा लिया था. बुमराह लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं और हर दूसरे मैच में उनको चोट की समस्या हो जाती है. ऐसे में टीम मेनेजमेंट भी उनके वर्क लोड को गंभीरता से लेती है.
19 अगस्त को हो सकता है टीम का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अगस्त को मुंबई में बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी. जिसमें भारतीय टीम का चुनाव होगा. इस मीटिंग में भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे. बुमराह के सेलेक्टर्स को संदेश के बाद उनका खेलना तो लगभग तय माना जा रहा है. उनके अलावा शुभमन गिल की भी ट20 टीम में वापसी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी, आगा को मिली कमान
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल
