Vistaar NEWS

Asia Cup 2025: आज यूएई में होगा एशिया कप का आगाज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव एक्शन

Asia Cup 2025 live telecast channel

टीम इंडिया

Asia Cup 2025: आज यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. ग्रुप ए का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच होगी. यह मैच अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कल यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. सबके के मन में यही सवाल है कि इस टूर्नामेंट का लाइव एक्शन कब और कितने बजे देख पाएंगे.

कहां देख पाएंगे लाइव एक्शन?

एशिया कप 2025 के लाइव मुकाबले आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पांच चैनलों पर देख पाएंगे. जिनमें Sony Sports 1, Sony Sports 2, Sony Sports 3 (हिंदी), Sony Sports 4 और Sony Sports 5 शामिल हैं. इन मैचों को आप हिन्दी और अंग्रेजी के साथ दूसरी रीजनल भाषाओं में भी देख पाएंगे. इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी. सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरु होंगे. पहले यह समय 7.30 का था, लेकिन यूएई के मौसम को देखते हुए बदला दिया गया.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

यह भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup की ट्रॉफी पहुंची इंदौर, शहर में खेले जाएंगे टूर्नामेंट के 5 मैच, जानिए शेड्यूल

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

10 सितंबर- बनाम यूएई
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – बनाम ओमान

Exit mobile version