Vistaar NEWS

Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी, फाइनल में भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

Asia Cup 2025

भारतीय क्रिकेट टीम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब अपने रोमांचक अंतिम पड़ाव पर है. आज भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इसके बाद 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. एशिया कप में फैंस इस पल का सालों से इंतजार कर रहे थे, वहीं इस बार की प्राइज मनी भी सबको हैरान कर देने वाली है.

कितनी है इस बार की प्राइज मनी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 के प्राइज पूल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को करीब 2.6 करोड़ रुपये की राशि मिलेगेी, जबकि उपविजेता टीम को लगभग 1.3 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. वहीं, प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी इस बार 12.5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. हालांकि ACC ने अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं तो पिछली बार की तुलना में इनामी राशि लगभग दोगुनी हो जाएगी. याद दिला दें कि 2023 एशिया कप जीतने पर भारत को केवल 1.25 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी.

यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: भारत ए ने बनाया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 412 रनों का टारगेट किया हासिल, राहुल की दमदार सेंचुरी

ऐतिहासिक होगा फाइनल मुकाबला

एशिया कप का आगाज़ 1984 में हुआ था, लेकिन 41 सालों में कभी भी भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने नहीं आए. 2025 का यह फाइनल इतिहास रचने जा रहा है, एशिया की दो सबसे सफल टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी. वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच सबसे ज्यादा 9 बार एशिया कप का फाइनल खेला गया है. लेकिन इस बार श्रीलंका पहले ही रेस से बाहर हो गई.

Exit mobile version