Vistaar NEWS

Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से, 14 सितंबर को होगी भारत-पाक के बीच भिड़ंत!

Asia cup 2025 Schedule

एशिया कप 2025

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 को लेकर तमाम कयासों पर विराम लग गया है. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं और इनके बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा.

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक्स पर इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मुझे UAE में होने वाले ACC पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा. हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.”

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. टूर्नामेंट भले ही यूएई में होने जा रहा है, लेकिन इसका आधिकारिक मेजबान भारत ही होगा.

ये भी पढ़ें: ‘एक दिन खुद ही बुमराह ले लेंगे संन्यास, खेलने से कर देंगे मना…’, पूर्व क्रिकेटर का सनसनीखेज दावा

14 सिंतबर को भारत-पाक मुकाबला

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और पहला मुकाबला अफगानिस्तान-हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. जबकि, दूसरे मैच में भारत की भिड़त पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगी. वहीं भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलेगा.

भारत और पाक एक ही ग्रुप में

इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका के साथ बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक शेड्यूल का इंतजार है.

Exit mobile version