Vistaar NEWS

Team India Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Team India for Asia cup 2025 / Shubman Gill

शुभमन गिल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. अगले महीने यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सुर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, शुभमन गिल को भी बड़ी जिम्मदारी मिली है. आज मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में सीनियर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई. इसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सुर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया.

पिछले कुछ समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे गिल अब सीधे टीम के उपकप्तान बन गए हैं. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया है. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एशिया कप से आराम दिया गया है. हाल ही में सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 विकेट झटके थे.

जितेश की वापसी, अय्यर को नहीं मिला मौका

जितेश शर्मा को भी एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है. जितेश आक्रामक बल्लेबाजी के साथ टीम को विकेटकीपिंग का भी विकल्प देते हैं. जितेश ने जनवरी 2024 के बाद भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन इस साल आईपील में दमदार प्रदर्शन किया और आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है. जो बेहद चौंकाने वाला फैसला है. अय्यर स्पिन के खिलाफ और यूएई की स्लो पिचों पर बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे. इसके साथ ही वे मीडिल ऑर्डर में अपनी सधी हुई बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी जगह तिलक वर्मा को सेलेक्टर्स ने प्राथमिकता दी है.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

यह भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup की ट्रॉफी पहुंची इंदौर, शहर में खेले जाएंगे टूर्नामेंट के 5 मैच, जानिए शेड्यूल

Exit mobile version