Vistaar NEWS

Asia Cup Rising Stars 2025: यूएई में फिर छाए वैभव सुर्यवंशी, 32 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक

Asia Cup Rising Stars 2025

वैभव सुर्यवंशी

Asia Cup Rising Stars 2025: क्रिकेट के मैदान पर इन दिनों 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा है. एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी मचा दी है.

दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया-ए के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से यूएई के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत इंडिया-ए ने यूएई को 148 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी.

रिकॉर्ड तोड़ रही पारी

बिहार से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने 32 गेंदों में शतक पर पूरा किया. उन्होंने इस पारी में 42 गेंदों में 11 चौके और 15 छक्कों के साथ 144 रन की पारी खेली. वैभव ने अपनी पारी में छक्कों-चौकों से ही 134 रन बनाए और सिर्फ 10 रन सिंगल-डबल से लिए. उन्होंने केवल 32 गेंदों में शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक

  1. उर्विल पटेल- 28 गेंदें (2024)
  2. अभिषेक शर्मा- 28 गेंदें (2024)
  3. ऋषभ पंत- 32 गेंदें (2018)
  4. वैभव सूर्यवंशी- 32 गेंदें (2025)

यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का बड़ा कारनामा, वसीम अकरम को छोड़ा पीछे

इंडिया-ए की बड़ी जीत

वैभव सूर्यवंशी और कप्तान जितेश शर्मा की शानदार पारियों के दम पर इंडिया-ए ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी और भारत ने 148 रनों से शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की.

Exit mobile version