Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान शाहीन्स (Pakistan Shaheens) और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को सुपर ओवर में हरा दिया. वहीं पाकिस्तान ने बेहद करीबी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, पाकिस्तान की इस जीत में अंपायर के एक फैसले का काफी योगदान रहा, जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी और उसका सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया.
श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद आक्रामक रही और क्रूसपुले ने 7 गेंदों में 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि हलामबगे ने 29 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी श्रीलंकन बैटर पाकिस्तानी स्पिनर्स के आगे टिक नहीं सका और एक वक्त मैच आसानी से पाकिस्तान के कब्जे में जाता नजर आने लगा था. लेकिन, मिलन रत्ननायके ने 9वें विकेट के लिए त्रवीन के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए अकेले दम पर मुकाबले को श्रीलंका की तरफ मोड़ दिया था.
अंपायर की एक गलती ने श्रीलंका का दिल तोड़ा
मैच आखिरी ओवर में पहुंच चुका था और श्रीलंका को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. गेंद उबैद शाह के हाथों में थी, जो इस मैच में अब तक काफी महंगे साबित हुए थे. उबैद ने वाइड के जरिए शुरू में ही दो रन लुटा दिए थे और एक रन दौड़कर त्रवीन ने पूरा कर लिया था. अब स्ट्राइक पर मिलन थे, जिन्होंने गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Ind Vs SA: आज से शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की टिकट बिक्री, जानिए कहां और कितने में मिलेगी टिकट
अब 4 गेंदों में 8 रनों की जरुरत थी. यहीं से मैच एकदम से पलट गया. उबैर की एक गेंद मिलन के पैरों पर जा लगी और अंपायर ने बिना कुछ देखे एलबीडब्ल्यू की अपील पर उंगली उठा दी. कॉमेंटेटर्स भी हैरान थे कि ये कैसा फैसला है क्योंकि साफ नजर आ रहा था कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर जा रही है. चूंकि, इस टूर्नामेंट में डीआरएस नहीं था, लिहाजा मिलन (40) के पास पवेलियन लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला
अब बाकी की तीन गेंदों में उबैर ने दो रन दिए और आखिरी गेंद पर विकेट झटककर मैच को 5 रनों से पाकिस्तान के नाम कर लिया. इस तरह अंपायर के एक गलत फैसले के कारण श्रीलंका को मायूसी हाथ लगी और पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंच गई. पाकिस्तान की तरफ से शाद मसूद ने तीन और सुफियान मुकीम ने भी इतने ही विकेट लिए. एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा.
