Asian Youth Games 2025: एशियन यूथ गेम्स 2025 में भारत की युवा कबड्डी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रौंड दिया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कबड्डी के एखतरफा मुकाबले में 81-26 के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस मैच ने सिर्फ खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि खेल भावना और देशभक्ति के स्तर पर भी चर्चा बटोरी है. भारत के खिलाड़ियों ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हा नहीं मिलाया. पहलगाम हमले के बाद भारतीय टीम लगातार खेल के मैदान पर पाकिस्तान को ऐसे ही ट्रीट कर रही है.
टॉस के वक्त ‘नो हैंडशेक’
मैच से पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इस बारे में बात करने लगे. जहां कुछ लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना, वहीं कई लोग भारतीय कप्तान के समर्थम में नजर आए. बता दें कि हाल ही में खत्म हुए एशिया कप से ही यह ‘नो हैंडशेक’ विवाद सामने आया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले लेकिन किसी भी मैच में हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद जब महिला टीम आपस में भिड़ीं तब हाथ नहीं मिलाया गया था.
पाकिस्तान की करारी हार
‘नो हैंडशेक’ मोमेंट के बाद भारतीय टीम ने मैदान पर कोई कसर नहीं छोड़ी. शुरुआत से ही भारत ने मुकाबले पर दबदबा बनाए रखा और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टिकने का मौका नहीं दिया. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 83-19 और श्रीलंका को 89-16 से हराया था. यानी भारत अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है और फाइनल में जगह लगभग तय मानी जा रही है.
