Vistaar NEWS

AUS vs AFG LIVE: बारिश के चलते रोका गया मैच, स्मिथ-हेड जमे, स्कोर 100 पार

AUS vs AFG LIVE

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया

AUS vs AFG LIVE: आज लाहौर के गद्धाफी स्टेडियन में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल जाने वाली पहली टीम बन जाएगी. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं. सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर बड़ा फेरबदल किया है. इसलिए अफगानिस्तान को इस मैच में भी कम नहीं आंका जा सकता है.

जानें पल-पल के अपडेट्स…

किशन डंडौतिया

9 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 85 रन बना लिए हैं. अजनत ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई.

किशन डंडौतिया

5 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 50 रन बना लिए हैं. अजनत ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई.

किशन डंडौतिया

50 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 273 रन बना लिए हैं. सेदीक ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. अजनत ने अंत में महत्वपूर्ण 67 रन जोड़े.

किशन डंडौतिया

45 ओवर के खएल के बाद अफगानिस्तान ने 8 विकेट गवाकर 235 रन बना लिए है.

किशन डंडौतिया

37 ओवर के खएल के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट गवाकर 186 रन बना लिए हैं.

किशन डंडौतिया

30 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान 150 रन बना लिए हैं. सेदीक 84 और हशमत 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

17 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान ने 80 रन बना लिए हैं. सेदिक और रहमत क्रीज पर डटे हुए हैं.

किशन डंडौतिया

1 विकेट गवाकर अफगानिस्तान ने 41 रन बना लिए हैं. इब्राहिम 10 और सेदिकु 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर 42-1

किशन डंडौतिया

अफगानिस्तान को पहला गुरबाज के रूप में पहला झटका लग गया है. जॉनशन ने ऑस्ट्रेलिया को पहला सफलता दिला दी है. स्कोर 17-1

किशन डंडौतिया

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी.

किशन डंडौतिया

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

Exit mobile version