T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली इस टीम में कई अनुभवी सितारों को आराम दिया गया है, जबकि बिग बैश लीग में चमकने वाले युवा चेहरों को अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा मौका मिला है. सीरीज का आगाज 29 जनवरी को होगा और 1 फरवरी को आखिरी मैच खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया अपने मुख्य खिलाड़ियों को सुरक्षित रखना चाहता है. इसी रणनीति के तहत कई बड़े नामों को इस दौरे से बाहर रखा गया है. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड को टीम में शामिल नहीं किया गया है. उन्हें वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट होने का समय दिया है. साथ ही ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है.
Australia has named a 17-man squad for the tour of Pakistan ahead of the T20 World Cup: https://t.co/rkQWdcuf6J pic.twitter.com/mHlkuMcvP4
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2026
नए चेहरों की एंट्री
बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है. पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन ने अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित किया है. सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को उनकी विकेट लेने की क्षमता और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पुरस्कृत किया गया है.
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
सीन एबॉट,जेवियर बार्टलेट , महली बेयर्डमैन ,कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस , जैक एडवर्ड्स , कैमरन ग्रीन , ट्रैविस हेड जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नेमन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंसॉ, मैट शॉर्ट , मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
सीरीज का शेड्यूल
सभी मैच लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे:
पहला टी20: 29 जनवरी 2026
दूसरा टी20: 31 जनवरी 2026
तीसरा टी20: 01 फरवरी 2026
