IND vs AUS: आॉस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरु होगा और पहला वनडे मैच पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इस दौरान 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगा. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज और पहले 2 टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे. क्योंकि टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते बाहर हो गए है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी टीम में वापसी हुई है.
Introducing our Australian Men's squads for the ODI & T20I series against India 🇦🇺 🇮🇳 pic.twitter.com/6pSGjzUL01
— Cricket Australia (@CricketAus) October 7, 2025
स्टार्क की हुई वापसी
मिचेल स्टार्क को वनडे टीम में जगह साउथ अफ्रीका दौरे के बाद पहली बार मिली है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड उनके वर्क लोड मेनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. क्योंकि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जानी है. स्टार्क को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. वे पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं. स्टार्क के साथ मैथ्यू रेनशॉ को भी 2022 के बाद पहली बार टीम में मौका मिला है.
वहीं वनडे टीम में कई बड़े नामों को शामिल नहीं किया गया है. जिनमें मार्नस लाबुशेन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी और मैथ्यू कुह्नमैन के नाम शामिल हैं. यह सभी खिलाड़ी अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल थे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हाईवोल्टेज रहा भारत-पाक मुकाबला, मच्छरों ने रोका मुकाबला, टॉस पर हुआ ‘ब्लंडर’, रन आउट पर भी गरमाया माहौल
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम (पहले दो मैच): मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.
