Vistaar NEWS

T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज

Australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है, लेकिन खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया ने एक बहुत बड़ा कदम उठाते हुए अपनी अंतिम तैयारियों का रोडमैप तैयार कर लिया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण टी20 सीरीज खेलने जा रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज की पुष्टि कर दी है. यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ‘सबकॉन्टिनेंट’ की कंडीशन में ढलने का सबसे अच्छा मौका होगी. इस सीरीज के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

वर्ल्ड कप से पहले अहम है सीरीज

वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला बेहद अहम है. ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलेगा, जहां की पिचें पाकिस्तान और भारत जैसी ही धीमी होती हैं. लाहौर में खेलकर कंगारू टीम स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खुद को परखना चाहती है.

भारत और श्रीलंका की पिचों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में 4 स्पिनर्स को जगह दी है, जो उनकी रणनीति में एक बड़ा बदलाव है. टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस से जूझ रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान सीरीज इनके लिए ‘मैच फिटनेस’ साबित करने का आखिरी मौका होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में राहुल की दिखी क्लास, मुश्किल स्थिति से भारत को निकाला, जड़ा दमदार शतक

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 29 जनवरी 2026
दूसरा टी20: 31 जनवरी 2026
तीसरा टी20: 1 फरवरी 2026

Exit mobile version