Vistaar NEWS

ऑस्ट्रेलिया दौरा गौतम गंभीर के लिए हो सकता है आखिरी मौका, न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI का सख्त रुख!

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर

Team India: न्यूजीलैंड से 0-3 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट खलबली मच गई है. इस हार ने खिलाड़ियों, गंभीर की कोचिंग और उनकी मैनेजमेंट क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया को अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.  ऑस्ट्रेलिया दौरा गंभीर के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका साबित हो सकता है.

बीसीसीआई की गंभीर पर रुख सख्त

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया, लेकिन उनका कार्यकाल टीम इंडिया को लिए अब तक ठीक नहीं रहा है. पहले श्रीलंका में 27 साल बाद वनडे सीरीज में हार, फिर घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार से गंभीर पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर भारत का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में संतोषजनक नहीं रहता है तो गंभीर की जगह टेस्ट टीम के हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को नियुक्त किया जा सकता है. लक्ष्मण अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को हेड कोच की भूमिका में हैं. पहले टी20 में भारत ने 61 रन से जीत दर्ज की है.

गंभीर से हुई पूछताछ

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर, और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक बैठक की, जिसमें पिच की चयन नीति, जसप्रीत बुमराह को आखिरी मैच में आराम देने का निर्णय और टीम चयन के कई मुद्दों पर सवाल पूछे गए. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में यह बात सामने आई है कि टीम मैनेजमेंट के कुछ सदस्यों और गौतम गंभीर के बीच टीम चयन को लेकर मतभेद हैं. इस बैठक में दोनों पक्षों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी की योजनाओं पर भी चर्चा की.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बड़ा झटका, हाइब्रिड मॉडल के तहत UAE में होंगे भारत के मैच!

टेस्ट और लिमिटेड ओवर में अलग कोच की संभावना

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार नहीं होगा जब रेड और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अलग-अलग कोच रखने का सुझाव दिया गया है. पिछले कुछ समय से यह विचार चल रहा है कि टेस्ट और लिमिटेड ओवर के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त किए जाएं. गौतम गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा संभवतः खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है. अगर भारतीय टीम वहां भी बुरी तरह हारती है, तो गंभीर की टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी छिनकर यह भूमिका वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है.

Exit mobile version