Vistaar NEWS

IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर कब्जा

ind vs aus

भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय मुकाबला

IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को मात दी थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट रहते हासिल कर लिया.

पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ये कोहली के एकदिवसीय करियर में पहली बार था, जब दो लगातार मैचों में वे बिना खाता खोले आउट हुए थे. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभालने के साथ-साथ तेजी से रन बटोरना भी शुरू कर दिया.

रोहित-अय्यर की अर्धशतकीय पारी बेकार

रोहित (73) के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने अपने हाथ दिखाए और 44 रनों की पारी खेली. वहीं अय्यर ने भी 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन, इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और भारत 300 रनों के स्कोर से पीछे रह गए. आखिर में हर्षित पटेल और अर्शदीप के बीच 37 रनों की साझेदारी ने भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. इस तरह, भारत ने 9 विकेट खोकर अपनी पारी में 264 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही. कप्तान मार्श 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शॉर्ट (74) ने ट्रेविस हेड (28) के साथ मिलकर रन बटोरना जारी रखा. मध्य क्रम में कूपर कोनले ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. लेकिन सबसे बड़ा फर्क ओवेन की 36 रनों की तेज-तर्रार पार्टी ने डाला.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli लेंगे संन्यास? ‘डक’ पर आउट होने के बाद इस इशारे ने तोड़ा फैन्स का दिल, Video

ओवेन ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बटोरकर टीम इंडिया के हाथों से ये मुकाबला छीन लिया. अंत ने भारतीय गेंदबाजों ने 3 विकेट निकालकर मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन कुछ रन और होते तो शायद बेहतर परिणाम मिल सकते थे. 47वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट रहते 265 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया.

भारत अब तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज हार चुका है. ऐसे में 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाने वाला मुकाबला भारत जीतना चाहेगा और क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा.

Exit mobile version