IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारत ने तीसरे मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का अगला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बची हुई सीरीज से बाहर हो गए हैं. अक्षर न केवल अपनी किफायती गेंदबाजी बल्कि निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी टीम के अहम स्तंभ माने जाते हैं.
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. बताया जा रहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी. जिसके चलते वे अब सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अभी भी अक्षर टीम के साथ लखनऊ में है. उनकी जगह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले युवा ऑलराउंडर शहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है.
अक्षर पटेल का बाहर होना क्यों है बड़ा नुकसान?
अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे थे. पावरप्ले और बीच के ओवरों में रन रोकने की उनकी क्षमता कप्तान के लिए एक बड़ा हथियार रही है. लखनऊ की पिच, जो अक्सर स्पिनरों को मदद करती है, वहां अक्षर का अनुभव टीम इंडिया के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता था. उनकी गैरमौजूदगी में अब गेंदबाजी आक्रमण के संतुलन को बनाए रखना एक चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन से लेकर वेंकटेश अय्यर तक…इन खिलाड़ियों पर ऑक्शन में रहेगी नजरें
बचे हुए मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद.
