Sakshi Malik On Babita Phogat: ओलंपियन साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद को लेकर बबीता फोगाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साक्षी ने कहा कि बबीता ने पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए उकसाया, क्योंकि वह खुद इस पद पर आसीन होना चाहती थीं.
साक्षी ने बताया कि बबीता ने पहलवानों के साथ एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने संघ में हो रहे कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया. साक्षी के मुताबिक, बबीता ने दो बीजेपी नेताओं, तीरथ राणा और खुद को, पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के लिए हरियाणा में अनुमति दिलाने में मदद करने के लिए कहा.
साक्षी ने क्या क्या कहा?
साक्षी ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें लगा था कि बबीता उनके संघर्षों को समझेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी. लेकिन, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बबीता खुद एक बड़ा खेल खेलेंगी. साक्षी ने कहा, “हम जानते थे कि महासंघ में यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसे गंभीर मुद्दे हैं, और हमें उम्मीद थी कि बबीता जैसी एक महिला नेतृत्व में बदलाव लाएगी.”
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP के साथ चुनाव लड़ेंगे उद्धव ठाकरे? संजय राउत ने साफ कर दी तस्वीर
पहलवानों ने बृजभूषण पर लगाए थे आरोप
पहलवानों ने पिछले साल बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ न्याय की मांग को लेकर लंबे समय तक धरना दिया था. इस मुद्दे ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था और अब साक्षी के खुलासे ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है. साक्षी ने बबीता के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे उम्मीद कर रहे थे कि वह उनके साथ मिलकर इस लड़ाई में शामिल होंगी, लेकिन अब स्थिति अलग है. यह मामला अब राजनीति और खेल के बीच की जटिलताओं को और स्पष्ट करता है.