Vistaar NEWS

IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका! ऋषभ पंत को उंगली में लगी चोट, ध्रुव जुरैल ने संभाला मोर्चा

Rishabh Pant

ऋष्भ पंत को लगी चोट

IND vs ENG: आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

पहले दिन भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और उप-कप्तान ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करते समय उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह युवा ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.

कैसे लगी चोट?

यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान घटी, जब एक गेंद लेग साइड से नीचे जा रही थी और ओली पोप उसे फ्लिक करने से चूक गए. पंत ने गेंद को रोकने के लिए बाईं ओर छलांग लगाई, लेकिन गेंद उनके बाएं हाथ की उंगलियों पर तेजी से लगी. पंत तुरंत दर्द में दिखे और उन्हें मेडिकल टीम की सहायता लेनी पड़ी.

फिजियो ने उनकी उंगली पर स्प्रे किया और टेप भी लगाया, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ. आखिरकार उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. फिलहाल, ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल ली है. जुरैल भारत के दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए थे और उन्हें अब मैदान पर उतरने का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test LIVE: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

Exit mobile version