Vistaar NEWS

कब खत्म होगी बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हड़ताल? नजमुल इस्लाम की माफी पर अड़ा CWAB

Bangladesh Cricket:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Bangladesh Cricket: बांग्लादेश क्रिकेट में मचे घमासान के बीच आज दूसरे दिन भी बीपीएल के मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच जारी ‘कोल्ड वॉर’ अब सम्मान की जंग बन गई है. CWAB ने साफ कर दिया है कि जब तक बोर्ड के डायरेक्टर नजमुल इस्लाम सार्वजनिक मंच से अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक कोई भी खिलाड़ी बल्ला नहीं उठाएगा.

खिलाड़ियों का कड़ा रुख

खिलाड़ियों की नाराजगी सिर्फ बोर्ड की नीतियों से नहीं, बल्कि उस अपमान से है जो व्यक्तिगत तौर पर उन पर किया गया. खिलाड़ियों के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें पैसे या सुविधाओं की कमी से उतनी दिक्कत नहीं है जितनी हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने से है. हमारे सीनियर खिलाड़ियों को ‘एजेंट’ कहना और युवाओं की मेहनत को ‘पैसे की बर्बादी’ बताना बर्दाश्त से बाहर है.”

माफी की मांग क्यों?

विवाद की शुरुआत तब हुई जब नजमुल इस्लाम ने तमीम इकबाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी को ‘इंडियन एजेंट’ करार दिया था. खिलाड़ियों की नई शर्त के अनुसार नजमुल इस्लाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी होगी. उन्हें अपने शब्दों को वापस लेते हुए लिखित और मौखिक रूप से खिलाड़ियों से माफी मांगनी होगी. तमीम इकबाल और पूरी टीम के प्रति की गई टिप्पणियों पर खेद प्रकट करना होगा.

यह भी पढ़ें: “इनका PAN-Aadhaar बनवा दो!” डेरिल मिचेल की बल्लेबाजी देख आकाश चोपड़ा हुए हैरान

ठप पड़ा है बीपीएल (BPL)

इस विवाद के कारण बीपीएल का शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया है. ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. टिकट खरीद चुके फैंस स्टेडियम के बाहर से ही वापस लौट रहे हैं. बोर्ड ने खिलाड़ियों को मनाने के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है, लेकिन खिलाड़ी अपनी ‘माफी और इस्तीफे’ वाली मांग पर अड़े हुए हैं.

Exit mobile version