Vistaar NEWS

Team India A: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, किशन-करुण की हुई एंट्री, इस खिलाड़ी को मिली कमान

Ishan Kishan and Karun Nair

ईशान किशन और करुण नायर

Team India A: आज इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो गया है. BCCI ने मीडिया एडवाइजरी जारी कर सभी खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया. इंडिया ए की टीम इंग्लैंड में सीनीयर टीम की सीरीज से पहले 3 फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. जिसमें दो मैच, 30 मई और 6 जून को दो मैच इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में खेले जाएंगे. इसके बाद एक इन्ट्रा-स्क्वाड मैच खेला जाएगा.

टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. साथ ही ध्रुव जुरेल को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में श्रेयस अय्यर को टीम में मौका नहीं दिया गया है. लेकिन ईशान किशन और करुण नायर की टीम में वापसी हो गई है. वहीं, शुभमन गिल और साई सुदर्शन आखिरी मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. दोनों खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटमस के लिए खेल रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कौन से खिलाड़ी हुए बाहर और किसकी होगी वापसी? जानें पूरी लिस्ट

Exit mobile version