Vistaar NEWS

India U19: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की U19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे को, वैभव सुर्यवंशी को भी मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

Ayush Mhatre

आयुष म्हात्रे (फोटो-IPL)

India U19: भारत की अंडर 19 टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी. BCCI की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने इस दौरे के लिए 16 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की यह टीम 24 जून से 20 दुलाई के बीच इंग्लैंड में 5 वनडे और 2 मल्टीडे मैच खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 24 जुन को एक वार्म अप मैच के साथ होगी. टीम की कमान चेन्नई के युवा ओपनर 17 साल के आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए खेल रहे आयुष म्हात्रे और राजस्थान के लिए खेल रहे वैभव सुर्यवंशी को दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. आयुष ने अब तक खेले 6 मैचों में एक फिफ्टी के साथ 206 रन बनाए हैं. वहीं, वैभव ने खेले 7 मैचों में 252 रन बनाए हैं, जिसमें गुजरात के खिलाफ शानदार शतक भी शामिल है.

इंडिया की U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

यह भी पढ़ें: “हार को नहीं छुपा सकते, हम इसी लायक थे”, चेन्नई के खराब प्रदर्शन पर बिफरे हेड कोच फ्लेमिंग

Exit mobile version