Team India: भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी. आज बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं, ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. सालों बाद करुण नायर की टीम में वापसी हुई है. वहीं, श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
सुदर्शन और अर्शदीप की टेस्ट टीम में एंट्री
साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है. सुदर्शन ने रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है. साई फिलहाल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. अर्शदीप सिंह लगातार सफेद बॉल से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उनको टेस्ट टीम में भी शामिल किया है. साई, अर्शदीप और अभिमन्यू को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
8 साल बाद नायर को मिला मौका
करुण नायर को अपने दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. नायर अप 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. उन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी मैच खेसा था. लंबे इंतजार के बाद नायर की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने पिछले घरेलू सीजन में रणजी ट्रॉफी के नौ मैचों में 863 रन बनाए थे. इसमें चार शतक शामिल हैं. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में आठ मैचों में 779 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक शामिल हैं
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई ऑलराउंडर Angelo Mathews ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, जून में खेलेंगे आखिरी मुकाबला
