Team India Prize Money: भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता है. टीम इंडिया की इस दमदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस जीत के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई है. फाइनल जीतने पर मिलने वाली प्राइज मनी के साथ अब बीसीसीआई ने भी बड़े इनाम का ऐलान कर दिया.
टीम इंडिया हुई मालामाल
वर्ल्ड कप फाइनल जीतने पर भारतीय टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली है. जो पिछले वर्ल्ड कप से काफी ज्यादा है. 2022 में ऑस्ट्रेलिया को 1.32 मिलियन डॉलर प्राइज मनी मिली थी. इसके साथ बीसीसीआई ने भी टीम के लिए मोटी प्राइज मनी का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने पूरी टीम – खिलाड़ियों, कोचों, चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ – के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की भी घोषणा की है. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बात करते हुए यह ऐलान किया है.
#WATCH | Mumbai | As Indian Women's Cricket Team lifted their maiden World Cup trophy, BCCI Secretary Devajit Saikia said, "… Last month, ICC Chairman Jay Shah increased women's prize money by 300%. Earlier, the prize money was $3.88 million, and now it has been increased to… pic.twitter.com/zVFIp6KGIZ
— ANI (@ANI) November 3, 2025
साउथ अफ्रीका को मिली इतनी राशि
वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में रनअप रही साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.88 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली है. इसके साथ लीग स्टेज के मुकाबले जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को अलग से डेढ़ करोड़ रुपये मिले हैं. यह पहला मौका था जब साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.
यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: हरमन ने ट्रॉफी लेते वक्त छुए जय शाह के पैर, ICC अध्यक्ष ने कुछ इस तरह रोका; VIDEO
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा में अर्धशतकीय पारियों के दौरान 299 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम केवल 246 रन बना सकी और 52 रन से मैच गवा दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट निकाले. यह 2005 और 2017 के फाइनल में हार के बाद पहला वर्ल्ड कप खिताब है.
