Vistaar NEWS

Team India: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान के नाम पर भी लगेगी मुहर

Team India

टीम इंडिया

Team India: आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार 24 मई को चीफ सेलेक्टर और हेड कोच गौतम गंभीर टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस दिन भारतीय टीम के साथ अगले टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

हाल ही में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया. टेस्ट से विराट के संन्यास के बाद टीम में अनुभव और एक दमदार बल्लेबाजी की कमी हो गई है. विराट लंबे समय से टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी का नेतृत्व कर रहे थे. पिछले कुछ समय के उनका बल्ला शांत था. 2024-25 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट के बल्ले से रन नहीं आए थे. लेकिन अब इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर टीम को विराट की कमी खलेगी.

साथ कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई को अगला कप्तान चुनना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल और जयप्रीत बुमराह का नान सबसे आगे है. बुमराह और राहुल पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं. लेकिन गिल और पंत ने पहले कभी टीम की कप्तान नहीं की है. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई लंबे समय के लिए कप्तान की खोज है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने किया जैकेब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, टिम शेफर्ट को मिला मौका

भारत की संभावित टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान.

Exit mobile version