Vistaar NEWS

IPL 2026 में नहीं खेलेगा बांग्लादेश का तेज गेंदबाज, BCCI ने KKR से कहा- मुस्ताफिजुर को बाहर करें

Shahrukh Khan IPL 2026

शाहरुख खान और मुस्तफिजुर रहमान

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव और सीमा पार हो रही हिंसा की घटनाओं का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है.

अब बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश केकेआर को दिया है. केकेआर ने बांग्लादेश के रहमान को मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ की मोटी कीमत पर खरीदा था, जिसके बाद विवाद शुरु हो गया था.

बीसीसीआई सचिव का बड़ा बयान

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ANI से बातचीत में कहा, “हाल के दिनों में चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि यदि फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट की मांग करती है, तो बीसीसीआई इसकी अनुमति देगा.

क्या है विवाद?

दिसंबर 2025 में हुई मिनी ऑक्शन में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को ₹9.20 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था. हालांकि, इस साइनिंग के तुरंत बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में विरोध शुरू हो गया. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की खबरों ने भारत में भारी जनाक्रोश पैदा किया. कई नेता और हिंदू संगठनों ने मांग की कि किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कैसी होगी भारतीय टीम? आज टीम का ऐलान

Exit mobile version