IPL 2026: आईपीएल 2026 के आगाज़ से पहले BCCI ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को अपने घरेलू मैदान फाइनल करने के लिए 27 जनवरी 2026 तक की अंतिम समयसीमा दी है. आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होना तय है, लेकिन अपने घरेलू मैदानों पर अनिश्चितता के कारण इन दो टीमों का शेड्यूल अटका हुआ है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ‘बैन’ का संकट
डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी के लिए उनके पारंपरिक घर, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है. पिछले साल (जून 2024 में) स्टेडियम के बाहर हुई एक दर्दनाक भगदड़ (Stampede) के बाद कर्नाटक सरकार ने यहाँ क्रिकेट आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोर्ट और पुलिस की रिपोर्ट ने स्टेडियम को बड़ी भीड़ के लिए ‘असुरक्षित’ बताया है.
इसके साथ ही राज्य क्रिकेट बोर्ड और आरसीबी के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं है, जिसके चलते भी वेन्यू चुनने में देरी देखने को मिल रही है. दोनों के बीच कई मदभेद बताए जा रहे हैं. आरसीबी अब रायपुर, नवी मुंबई और इंदौर को अपने नए घर के रूप में देख रही है.
RCA के प्रशासनिक झगड़े में फंसी टीम
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम पर भी संकट के बादल मँडरा रहे हैं. राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) बार-बार चेतावनी के बावजूद समय पर चुनाव कराने में विफल रहा है. इसके अलावा, फ्रेंचाइजी और RCA के बीच आपसी मतभेद और वित्तीय विवादों ने स्थिति को और खराब कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पुणे (MCA स्टेडियम) को अपना मुख्य बेस बनाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा, वे गुवाहाटी को अपने दूसरे घरेलू मैदान के तौर पर बरकरार रख सकते हैं.
BCCI की सख्ती और चुनाव का पेच
बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 27 जनवरी तक ये फ्रेंचाइजियां संबंधित राज्य सरकारों और क्रिकेट संघों से लिखित अनुमति नहीं लाती हैं, तो उन्हें बाहरी मैदानों पर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. आईपीएल 2026 के पूरे शेड्यूल का ऐलान अभी तक इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि बीसीसीआई तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का इंतजार कर रहा है ताकि मैचों की तारीखें सुरक्षा व्यवस्था से न टकराएं.
