BCCI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अब तक केवल इंग्लैंड में ही आयोजित किया गया है. 2021 और 2023 में हुए दो फाइनल मुकाबले इंग्लैंड में आयोजित किए गए, और तीसरा फाइनल भी 2025 में इंग्लैंड के ही ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा. लेकिन अब भारत इस चलन को तोड़ना चाहता है. WTC के चौथे फाइनल की मेजबानी भारत कर सकता है.
बीसीसीआई ने जताई मेजबानी की इच्छा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के फाइनल की मेजबानी के लिए आधिकारिक रूप से आवेदन कर दिया है. जिम्बाब्वे में हुई आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई, जहां भारत का प्रतिनिधित्व अरुण सिंह धूमल ने किया था और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी बैठक में उपस्थित थे.
भारत को फाइनल में लगातार दो बार हार
टीम इंडिया ने अब तक दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन दोनों ही मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. 2021 में न्यूजीलैंड से हार मिली थी, जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी थी. तीसरा फाइनल अब 11 जून 2025 से लॉर्ड्स में खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को एक और झटका, PSL की मेजबानी से UAE कर सकता है इनकार
इंग्लैंड में होगा 2025 फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह मैच 11 जून से 15 जून तक होगा. भारत इस बार के फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाया है. इससे पहले दोनों फाइनल का भारत हिस्सा था. लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है.
